Main Menu

यूपी के मुख्यमंत्री पद की रेस में मनोज सिन्हा व केशव सबसे आगे

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी का मुख्यमंत्री चुनने के लिए 18 मार्च को भाजपा विधायकों की बैठक राजधानी में होगी। सूत्रों के मुताबिक अब इस रेस में सबसे आगे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के नाम सबसे आगे हैं। अभी तक इस पद के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम चर्चा में था।

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सीएम पद के चेहरे पर से अभी तक परदा भले ही न उठाया हो, लेकिन माना जा रहा है कि इस संबंध में फैसला हो चुका है। 18 मार्च को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाने के फैसले से भी इसको बल मिल रहा है।

अगर बैठक तक पार्टी ने नए सीएम के नाम की घोषणा नहीं की तो विधायकों के सामने ही उनके भावी नेता और सूबे के मुख्यमंत्री के नाम को उजागर कर दिया जाएगा। यह बैठक विधानभवन के तिलक हाल या इंदिरा प्रतिष्ठान में हो सकती है। बैठक में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।
पार्टी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के नाम की औपचारिक घोषणा न होने के कारण कयासों का दौर जारी है। इनमें मौर्य और सिन्हा के अलावा सांसद महंत आदित्यनाथ, लखनऊ के महापौर डॉ. दिनेश शर्मा के नाम की अटकलें हैं।

कुछ लोग ऐसे भी कयास लगा रहे हैं कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के फॉर्मूले पर चलते हुए पार्टी किसी अचर्चित चेहरे को आगे लाकर मुख्यमंत्री बना सकती है। जिस पर किसी तरह की लॉबी या गुट का ठप्पा न हो।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed