Main Menu

कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम, बैठक में शुक्रवार को होगा फैसला

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री 18 मार्च को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शामिल होना तय हो गया है। समारोह के लिए स्थल और समय भी तय हो गया है, लेकिन सीएम कौन होगा, इस पर संशय बरकरार है।
इसका खुलासा शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में होने की संभावना है। दोनों पर्यवेक्षक सरोज पांडे और नरेंद्र तोमर देहरादून पहुंचेंगे। विधायक दल की बैठक में प्रस्तावित नामों पर चर्चा होगी, जिसकी रिपोर्ट वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देंगे। संभावना है कि देर रात तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी।

मुख्यमंत्री पद के लिए त्रिवेंद्र रावत, प्रकाश पंत, अजय भट्ट, मदन कौशिक, सतपाल महाराज के नाम चर्चा में हैं, लेकिन दिल्ली दरबार ने किसी एक नाम पर सहमति नहीं दी है। प्रकाश पंत और त्रिवेंद्र दोनों की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है, लेकिन स्थिति साफ नहीं हुई। उधर, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की भी विधायक दल की बैठक को लेकर दोनों पर्यवेक्षकों और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed