Main Menu

विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा में BJP की बड़ी जीत, नगालैंड में कड़ी टक्कर- मेघालय में कांग्रेस बेहतर

विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा में BJP की बड़ी जीत, तीनों ही राज्यों के औपचारिक नतीजों का एलान अभी चुनाव आयोग की तरफ से नहीं किया गया है।

नई दिल्ली.नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है। त्रिपुरा में बीजेपी के सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, तीनों ही राज्यों के औपचारिक नतीजों का एलान अभी चुनाव आयोग की तरफ से नहीं किया गया है।मेघालय में कांग्रेस आगे है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन और नगा पीपुल्स फ्रंट के बीच कड़ी टक्कर है। इन तीनों ही राज्यों में 60-60 सीटें हैं।

कांग्रेस का दो राज्यों में खाता नहीं खुला: अमित शाह

– बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा- ये देश और बीजेपी के लिए शुभ संकेत है। लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है। दो राज्यों में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। नॉर्थ-ईस्ट की जनता के लिए विकास और शांति चाहिए।

अहमद पटेल क्या बोले?
– कांग्रेस के सीनियर लीडर ने नतीजों के बाद कहा- मेघालय में हमें स्पष्ट बहुमत मिला है। हम इस पर आगे बढ़ेंगे। राहुल गांधी अपनी नानी को देखने गए हैं।

बिप्लब ने क्या कहा?
– त्रिपुरा के सियासी हलको में कहा जा रहा है कि बिप्लब कुमार देब राज्य के अगले सीएम हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी ने जब देब से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। ये फैसला तो पार्टी को करना है। बिप्लब त्रिपुरा बीजेपी प्रेसिडेंट हैं।

अमित शाह बीेजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे
– त्रिपुरा में मिली जीत के बाद अमित शाह बीेजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे।






Comments are Closed