Main Menu

मुख्यमंत्री अखिलेश ने बदले सुर, कहा-पहले मुलायम फिर हम

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
विशेष अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव को बेदखल कर समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अपना रुख एकदम से नरम कर लिया। कुछ विधायकों, एमएलसी से मुलाकात में कहा ‘पहले मुलायम सिंह जिंदाबाद, फिर मेरी बात होनी चाहिए। क्षेत्र में जाइए। चुनाव की तैयारी तेज कीजिए। 2017 में फिर सरकार बनानी है। यूं मुख्यमंत्री ने किसी को बुलाया नहीं था, मगर कई विधायक, एमएलसी साढ़े नौ बजे सुबह ही उनके घर पहुंच गए। कुछ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद दी। साथ खड़े रहने का वादा किया। क्षेत्र में कार्य कराने का प्रार्थना पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से मिलते रहिए। उनका सम्मान कम नहीं होना चाहिए। मुझसे पहले नेताजी जिंदाबाद का नारा लगाया जाए।

इससे होने वाले सियासी नुकसान से वाकिफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना रुख पहले से कहीं अधिक नरम किया है। विधायकों के जरिये यह संदेश दिया कि ‘वह सपा के संस्थापक मुलायम सिंह का सम्मान कम नहीं होने देंगे। आजमगढ़ से विधायक बृजलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम नारा पहले लगाया जाए। विधायक नाहिद हसन ने मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह को सर्वोपरि मानकर नारा लगाने को कहा है। यह भी कही है कि बिना बुलाए लखनऊ न आएं। विधायकों के बाद अखिलेश ने नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, करीबी एमएलसी उदयवीर, सुनील यादव साजन व बर्खास्त युवा ब्रिगेड के साथ सदस्यों की चर्चा की।

Chief Minister Akhilesh Yadav said first Mulayam then we

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed