Main Menu

55 सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी भाजपा

जनता ने सूबे में परिवर्तन का मन बना लिया है, ऐसे में भाजपा विधानसभा चुनावों में 55 सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी। यह दावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पार्टी की ओर से जौन ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान किया है।

शुक्रवार को यात्रा ब्लाक मुख्यालय पहुंची, इस दौरान आयोजित सभा में पूर्व सीएम बहुगुणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। वह जांच से बचना चाहते हैं, स्टिंग आपरेशन व सीबीआई जांच के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में गए। बहुगुणा का कहना है कि यदि वह गलत नहीं हैं तो जांच में सहयोग क्यों नहीं कर रहे। नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्री रहते हुए रावत ने उन्हें कार्य नहीं करने दिया।

मुख्यमंत्री बनने के बाद रावत ने पार्टी के विधायकों व संगठन के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया, जिस कारण 10 विधायक बाहर हो गए। सीएम हरीश रावत के संगठन अध्यक्ष के साथ रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे, जो उनका विरोध करते हैं वह उन्हें बर्दास्त नहीं कर पाते। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है, जिससे परिवर्तन निश्चित है। दावा किया कि बहुमत के साथ सरकार भाजपा की बनेगी।

BJP won 55 seats to form government

Source : Amar Ujala






Comments are Closed