यूपी चुनाव में ‘बिहारी’ के जरिए पूर्वांचल में रण जीतने की कोशिश
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
विधानसभा का चुनाव भले ही यूपी में हो रहा हो, लेकिन पूर्वांचल के कई जिलों में चुनावी रण को जीतने के लिए ‘बिहारी फैक्टर’ को भी साधने की कोशिश हो रही है।
सियासी दलों ने वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया व मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में बिहार से आकर बसे लोगों को अपने पाले में खींचने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत सभी दलों ने बिहार के प्रमुख नेताओं की फौज इन इलाकों में उतार दी है।
दरअसल, बिहार से आकर बनारस समेत यूपी के अन्य सीमावर्ती जिलों में बसने का सिलसिला लालू प्रसाद यादव के सरकार के समय से ही अधिक बढ़ा। उस समय बिहार में कानून-व्यवस्था के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति ने वहां के लोगों को यूपी के शहरों का रुख करने को मजबूर किया।
नतीजतन वाराणसी समेत गंगा किनारे स्थित शहरों में बिहार से आकर बसने वालों की तादाद अच्छी-खासी हो गई है। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व बलिया में कई विधानसभा सीटों पर बिहारी मतदाताओं की मौजूदगी निर्णायक मानी जाती है। वाराणसी शहर की तीनों सीटों पर वे चुनाव परिणामों का रुख बदलते रहे हैं।
Source : Amar Ujala


Comments are Closed