सीएम की कुर्सी के काबिल नहीं थे विजय बहुगुणा
लंबगांव एवं रजाखेत पहुंची कांग्रेस की संकल्प विकास यात्रा में सीएम हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को पर पूरी भड़ास निकाली। सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा मुख्यमंत्री बनने के काबिल नहीं थे, लेकिन पिता स्व. एचएन बहुगुणा का नाम जुड़ने के कारण पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें सीएम की कुर्सी पर बिठाया। इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस को धोखा देकर विरोधी के साथ मिल गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरा देश परेशानियों से जूझ रहा है।
यात्रा के दौरान सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री उत्तराखंड में केवल कांग्रेस को गाली गलौच करने के लिए आ रहे हैं। कोई भी मंत्री राज्य के विकास के लिए अपना खाका जनता के सामने नहीं रख पा रहे हैं। 2017 में कांग्रेस सरकार फिर से सत्ता में आई तो 2020 तक हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी देते हुए उत्तराखंड को देश का मॉडल राज्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। रजाखेत में संकल्प यात्रा के मौके पर आयोजित जनसभा में बोलते सीएम हरीश रावत ने कहा कि एक साल के अंदर 16 हजार युवाओं सरकारी नौकरी दे चुके हैं, जबकि 14 हजार पदों पर भर्ती जारी है।
Vijay Bahuguna Were Incapable Of Chair: CM
Source : Amar Ujala


Comments are Closed