Main Menu

चुनावी तैयारियों की समीक्षा चुनाव आयोग 7 जून को दिल्ली में करेगा, MP समेत कई राज्यों में होने हैं चुनाव

election-commission-indiavotekar

मध्य प्रदेश सहित अन्य विधानसभा चुनाव वाले राज्यों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा सात जून को चुनाव आयोग दिल्ली में करेगा।

नई दिल्ली ।  चुनाव आयोग 7 जून को चुनावी तैयारियों की समीक्षा दिल्ली में करेगा, MP समेत कई राज्यों, इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

बैठक में मतदाता सूची, मतदान केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट सहित अन्य की तैयारियों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश की मतदाता सूची को लेकर उठ रहे सवालों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सवाल-जवाब हो सकते हैं।

सीइओ कार्यालय की ओर से रविवार को ही चुनाव आयोग को पूरी जानकारी भेज दी गई थी। वहीं, नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट आ गए हैं। इनकी जांच भी शुरू हो गई है। इस बार मध्य प्रदेश में मतदान नई मशीनों से कराया जाएगा। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और आबादी के मान से इनका पुनर्निधारण भी किया जाना है। इसकी प्रक्रिया 21 जून से शुरू होगी। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा। चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को होगा। बैठक की तैयारियों के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की हर शाखा ने अपनी गतिविधियों का ब्योरा तैयार किया है।






Comments are Closed