Main Menu

कांग्रेस ने अमेठी-रायबरेली में ‌घोषित किए पांच प्रत्याशी

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
गठबंधन के बाद भी सपा-कांग्रेस में अमेठी-रायबरेली की सीटों को लेकर पेंच अभी सुलझा नहीं है। बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने रायबरेली की चार और अमेठी की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया लेकिन पांच सीटों के लिए अब भी बातचीत जारी है। दोनों जिलों में दस विधानसभा सीटें हैं। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उन्हें दो-तीन और सीटें मिल सकती हैं।

कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक अमेठी, गौरीगंज, सलोन, बछरांवा व ऊंचाहार सीटों को लेकर अभी सपा के साथ बातचीत चल रही है। ये सभी सीटें सपा के पास हैं। उम्मीद है कि सपा इनमें से दो-तीन सीटें और छोड़ देगी।
कांग्रेस अमेठी और गौरीगंज सीट को लेकर अड़ी है जबकि सपा इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सपा ने अमेठी से मुलायम के खास व मंत्री गायत्री प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि कांग्रेस की ओर से इस सीट से संजय सिंह की पत्नी अमीता सिंह चुनाव लड़ाना चाहती हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed