Main Menu

उत्‍तराखंड चुनाव: सीएम की सीट पर करीबी सक्रिय

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
मुख्यमंत्री हरीश रावत के कुमाऊं मंडल की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर रह गई है। वह वर्तमान में कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से विधायक हैं। इस सीट पर उनके खास माने जाने वाले हरीश धामी की सक्रियता से ऐसे संकेत मिल रहे हैं।

रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके लिए धारचूला विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने छोड़ी थी। अहसान चुकाने के लिए सीएम ने धामी को वन विभाग निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया। अब धामी फिर अपनी सीट धारचूला पर सक्रिय हैं। खुद को कांग्रेस प्रत्याशी बताते हुए चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं।
इससे साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री इस सीट से मैदान में उतरने के इच्छुक नहीं हैं। कुमाऊं की दो और सीटों रामनगर व खटीमा से सीएम के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा समय-समय पर होती रही है लेकिन ज्यों-ज्यों चुनाव का समय नजदीक आता गया, चर्चा भी कमजोर पड़ने लगी। अलबत्ता ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से सीएम के पुत्र वीरेंद्र रावत जरूर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। सीएम कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं।

CM Harish Rawat Not Fight From His Seat

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed