Main Menu

हरीश रावत ने किच्छा से किया नामांकन

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को किच्छा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थक सीएम के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचे। यहां से सीएम अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष पहुंचे और आरओ नरेश दुर्गापाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान सीएम ने कहा कि ऊधर्मंसह नगर जिले से साम्प्रदायिक ताकतों का सफाया करने के लिए उन्होंने किच्छा विस क्षेत्र से नामांकन किया है।

सीएम के नामांकन कार्यक्रम के लिए कांग्रेस संगठन ने बुधवार को बरेली रोड स्थित मंगलम वाटिका में जनसभा आयोजित की। सीएम रावत ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उत्तराखंड में दोबारा कांग्रेस की सरकार आने का दावा किया। इसके बाद जनसमूह जुलूस की शक्ल में बरेली रोड से होते हुए तहसील परिसर पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर ठुमके लगाए। खुली गाड़ी में सवार हरीश रावत ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान कई जगह व्यापारियों और आम लोगों ने फूल मालाओं से हरीश रावत का अभिनंदन किया। सीएम का नामांकन जुलूस इंदिरा गांधी खेल मैदान पर खत्म हुआ।

नोटबंदी को लेकर केंद्र पर निशाना : हरीश रावत ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर गरीब, किसान का जीना मुहाल कर दिया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल बोने से रह गया। रावत ने कहा कि उत्तराखंड ने बीते दिनों में विकास के पैमाने पर दूसरे राज्यों को पछाड़ दिया है। आज प्रदेश में सबसे ज्यादा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। जनसभा में इंदिरा हृदयेश, तिलकराज बेहड़, महेंद्र चावला, नारायण बिष्ट, भूपेंद्र चौधरी, पुष्कर राज जैन, हरीश पनेरु, अजय तिवारी, इम्तियाज मलिक आदि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे।

Source : Hindustan






Comments are Closed