Main Menu

यूपी: पहले चरण में भाजपा को ‘अपरहैंड’ पर ‘क्लीन स्वीप’ किसी को नहीं

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी में पहले चरण के मतदान ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो इसका कारण युवा मतदाताओं का उत्साह रहा है। हालांकि, बढ़े मत प्रतिशत को 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह किसी दल के ‘क्लीन स्वीप’ वाली स्थिति का संकेत नहीं माना जा रहा है।

चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि 73 सीटों के संपन्न चुनाव में त्रिकोणीय से लेकर चतुष्कोणीय मुकाबले हुए हैं लेकिन भाजपा ‘अपरहैंड’ रही है। भले वह दूसरे दलों से दो कदम ही आगे क्यों न हो।

पश्चिम यूपी की सियासत पर नजर रखने वाले बताते हैं कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस विधानसभा चुनाव में वहां ध्रुवीकरण नहीं हुआ है। जिन सीटों पर मुस्लिम वोटरों का ध्रुवीकरण हुआ भी, वह एक किसी दल विशेष पर केंद्रित नहीं रहा है। यह भाजपा को हराने की स्थिति में नजर आने वाले प्रत्याशी के पक्ष में हुआ है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed