उत्तराखंड में कांग्रेस का वार रूम तैयार, शुक्रवार से होगा प्रचार
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना वार रूम तैयार कर लिया है। यहां कंट्रोल रूम और आईटी रूम होंगे।
साथ ही संगठन से जुड़े तमाम नेता हर वक्त यहां मौजूद रहेंगे। इसके जरिये प्रदेश की सभी विधानसभाओं का अपडेट और किसी भी तरह के दिशा-निर्देश तुरंत दिये जा सकेंगे। इसके लिए पदाधिकारियों के एक पैनल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चुनाव प्रचार को लेकर देर से ही सही लेकिन कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वार रूम बनाया जा रहा है। इसमें प्रत्याशियों को विधानसभा और प्रदेश स्तर के मामलों व मुद्दों की जानकारी दी जाएगी।
किसी विधानसभा से संबंधित कोई भी अपडेट मिलने पर उसे प्रत्याशी और अन्य पदाधिकारियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी यहीं से तय होगी। साथ ही प्रत्येक विधानसभा, पीसीसी और एआईसीसी के बीच संपर्क बनाया जाएगा।
Source : Amar Ujala




Comments are Closed