उत्तराखंड इलेक्शनः नरेंद्रनगर के लिए भाजपा में स्पर्धा, कांग्रेस में जोड़-तोड़
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
टिहरी जनपद की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट में हर बार मुकाबला रोचक रहा है, लेकिन इस बार तो टिकटों की दौड़ ने ही इस सीट को रोचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस सीट पर भाजपा व कांग्रेस में ही मुख्य रूप से टिकट के लिए दावेदार अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अभी तक किसी भी दल ने यहां प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। दावेदारों की टिकट के लिए दिल्ली दौड़ जारी है।
पिछले तीन चुनावों में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देने वाले पूर्व विधायक सुबोध उनियाल व पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत दोनों ही भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। सुबोध उनियाल जहां कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में आए हैं, वहीं उक्रांद से आए ओम गोपाल रावत पिछली बार भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे। हालांकि वह जीत नहीं दर्ज कर पाए थे।
संगठन में गहरी पैठ रखने वाले ज्ञान सिंह नेगी भी भाजपा से टिकट के दावेदार हैं। ऐसे में भाजपा में अभी तक टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है।
Competition in BJP and manipulation in Congress for Narendranagar seat
Source : Dainik Jagran




Comments are Closed