लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन नहीं करने के आरोपों पर विजेंद्र गुप्ता ने AAP को दिया जवाब
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के उन आरोपों को बेबुनियाद बताया है जिनमें उसने बीजेपी पर लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन नहीं करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं का यह आरोप हास्यापद है कि बीजेपी लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन नहीं कर रही है और जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तब से उनकी सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा।
विपक्ष के नेता ने कहा कि बीजेपी नहीं बल्कि आप सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। संवैधानिक समितियों का दुरुपयोग विपक्ष के सदस्यों को डराने धमकाने और चुप कराने के लिए किया जाता है। विपक्ष के सदस्यों के साथ दिल्ली सरकार और दिल्ली विधानसभा में सौतेला व्यवहार किया जाता है। गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
Source: Nav Bharat Times


Comments are Closed