उत्तर प्रदेश में बंपर मतदान

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में भले ही पिछले दो बार की तुलना में करीब चार-पांच फीसद कम वोटिंग हुई लेकिन 22 व 24 के चुनाव की तुलना में दो व तीन फीसद ज्यादा वोट पड़े हैं। रविवार को तीसरे चरण में फरुखाबाद, हरदोई, ओरैया, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, मैनपुरी समेत 12 जिलों में वोटिंग हुई। मतदान के अगले चार चरण 23 व 27 फरवरी व चार और आठ मार्च को होंगे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। 12 जिलों की 69 सीटों पर शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी मतदान हुआ। सरोजनी नगर में सर्वाधिक: लखनऊ के सरोजनी नगर विस क्षेत्र में सर्वाधिक 4,98,573 वोटरों ने मतदान किया। वहीं सीसामऊ क्षेत्र में सबसे कम 2,72,294 लोगों ने वोट डाले। सर्वाधिक 21 प्रत्याशी इटावा में थे तो हैदरगढ़ में सबसे कम 17 उम्मीदवार थे।
Source : Dainik Jagran


Comments are Closed