यूपी के बहराइच से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए फिर सवाल किए हैं। रैली में राहुल ने कहा कि मोदी जी मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं, बल्कि मजाक उड़ा रहे हैं। उनका मैं मशहूर शायर मिर्जा गालिब के अंदाज में जवाब देना चाहूंगा।
मैंने आपसे वादा किया था कि मैं आपकी बात पार्लियामेंट में उठाऊंगा। पार्लियामेंट एक महीने चली, लेकिन मोदी जी वहीं से भाग गए थे।
अब मुझे जब भी मौका मिलेगा, आपकी बात पार्लियामेंट में उठाऊंगा।
आपने कहा कि लाइन में लगे हुए लोग चोर हैं और फिर उन चोरों की उंगली पर निशान लगाया।
मोदी जी आपने देश के 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया।
मोदी जी की कैशलेस दुनिया में 100 रुपये यहां से निकलेंगे और 5 परसेंट पैसा 50 परिवारों को चला जाएगा।
मोदी जी ने टेलीफोन लाइन पर भाषण दिया, वो लाइन इतनी खराब थी कि भाषण ही नहीं सुनाई दिया।
मोदी जी के मंत्री ने राज्यसभा में जवाब दिया कि 100 रुपये में से 2 पैसे नकली हैं।
Source : Amar Ujala
Mamata Banerjee Takes Oath As Bengal Chief Minister For 3rd Time The oath taking ceremony…
The Congress, Left Front and other political outfits have lined up a series of protest…
Prime Minister Modi will be on a two-day visit to Kolkata from January 11 and…
In a swipe at the erstwhile BJP government, the newly-appointed home minister said that labelling…
The term of the 70-member Delhi Assembly is ending on February 22 and a new…
Yogendra Yadav was allegedly manhandled outside Jawaharlal Nehru University campus following clashes between members of…