Main Menu

विकास में पिछड़ गई लैंसडौन विधानसभा : नेगी

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुरेंद्र ¨सह नेगी ने क्षेत्र में विकास न होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने तीन ¨सचाई नलकूपों के साथ ही बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।
रथुवाढाब मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में श्री नेगी ने ग्राम सभा झर्त, कुमाल्डी व कर्तिया के लिए बनने वाले तीन ¨सचाई नलकूपों व क्षेत्र में होने
वाले बाढ़ सुरक्षा कार्यों का शिलान्यास करते इसे क्षेत्र के लिए सरकार की सौगात बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा लैंसडौन विकास की दृष्टि से बेहद पिछड़ा है व इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि रिखणीखाल क्षेत्र की का मंदाल घाटी खेती के लिए उपयुक्त है, लेकिन बरसात में मंदाल नदी में उफान पर आने के कारण किसानों की उपजाऊ भूमि का कटाव होता है, जिससे किसानों को नुकसान होता है। कहा कि बाढ़ सुरक्षा दीवार बनने से किसानों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ¨पकी नेगी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुरेश असवाल (दुगड्डा), जिपंस रमेश रावत, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र ¨सह नेगी, प्रदेश सचिव शिशुपाल ¨सह रावत, प्रदेश सचिव ज्योति रौतेला, अजयपाल ¨सह, दिगंबर ¨सह, रवींद्र ¨सह, शिवदयाल ¨सह नेगी, कपोत्री देवी, प्रमोद गुसाइऱ्, राजेंद्र ¨सह रावत, जगदीश बुड़ाकोटी सहित कई अन्य मौजूद रहे। संचालन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीनबंधु बलोधी ने किया।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed