दिल्ली एमसीडी चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर अजय माकन के खिलाफ विरोध तेज
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं का गुस्सा अब सड़क पर दिखने लगा है. टिकट कटने से नाराज नेताओं ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. वहीं टिकट बंटवारे के बाद से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन से विरोधी नेताओं से मिलना मुश्किल हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और प्रदेश कार्यालय तक को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है ये गुस्सा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के खिलाफ है. नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में घुसने की कोशिश की थी.
कांग्रेस प्रवक्ता चतर सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं की भीड़ उत्तरी नगर निगम में कमलानगर वार्ड से टिकट मांग रहे पार्टी नेता बलजीत सिनसिनवार की अगुवाई में जुटी थी.
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पूर्व मंत्री एके वालिया ने उसपर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद अन्य नेताओं ने भी टिकट वितरण पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इनमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अम्बरीश गौतम का भाजपा में शामिल होना और टिकट कटने से नाराज कुछ मौजूदा पाषर्दों के बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने की धमकी देना भी शामिल है.
Source : Hindi.news18.com


Comments are Closed