नाराजगी दूर करने के साथ ही AAP ने विश्वास को दी ये बड़ी चुनौती
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान का प्रभार देकर बेशक अपने संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है। लेकिन पार्टी ने विश्वास को चुनौती भी दी है कि वह प्रदेश अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में साबित करके दिखायें। पंजाब, गोवा विधान सभा व दिल्ली निगम चुनाव में प्रदर्शन को देखते हुये विश्वास के लिये यह काम आसान नहीं होगा।
पार्टी सूत्र बताते हैं कि बुधवार को आप की राजनीतिक मामलों की समिति की करीब तीन घंटे चली बैठक में काफी वक्त तक अरङ्क्षवद केजरीवाल व कुमार विश्वास ने आपस में बात की। प्रदेश का प्रभार संभालने से राजी होने के बाद चर्चा इस पर भी हुयी कि अगले साल होने वाले चुनाव में विश्वास को किस तरह काम करना होगा।
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने विश्वास को साफ-साफ कहा है कि 2018 में प्रदेश में होने वाले चुनाव में विश्वास को खुद को साबित करना होगा। इसके लिये उनके किसी योजना में पार्टी का ज्यादा दखल नहीं होगा।
Source : Amarujala




Comments are Closed