कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सितारगंज दौरा आज
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को शक्तिफार्म में पार्टी प्रत्याशी मालती विश्वास के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। डीएम और एसएसपी ने भी जनसभा स्थल का मौका मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा राहुल की जनसभा के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे।
शक्तिफार्म के ग्राम टैगोरगनर के दुर्गा मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार शाम तीन बजे कांग्रेस की जनसभा का आयोजन होगा, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री हरीश रावत संबोधित करेंगे।
इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जनसभा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेडिंग की जा रही है। 30 फीट ऊंचे मंच का निर्माण किया जा रहा है।
Source : Amar Ujala


Comments are Closed