आज देवभूमि उत्तराखंड से PM मोदी को जवाब देंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 23 दिसंबर को उसी मैदान से गरजेंगे, जहां से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा आयोजित हुई थी। राहुल की रैली में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
कांग्रेस के नेता शाह की जनसभा का जवाब मंच से राहुल के संबोधन के साथ भीड़ जुटाकर देंगे। रैली के संयोजक और अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने रैली में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुंचने का दावा किया है।
लोअर माल रोड में स्थित सिमकनी के मैदान में पिछले माह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली हुई थी। राहुल की सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम ने यहां डेरा डाल दिया है और एसपीजी की निगरानी में ही मंच आदि का निर्माण हो रहा है।
रैली के संयोजक और रैली में अल्मोड़ा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही बागेश्वर और आसपास के अन्य जिलों से भी कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि अन्य जिलों से वाहन कम संख्या में आएंगे, लेकिन ज्यादातर भीड़ अल्मोड़ा जिले से ही आएगी।
Rahul Gandhi Rally In Almora
Source : Amar Ujala




Comments are Closed